GA4-314340326 गुरुओं को किया गया सम्मानित, गुरु व माता-पिता शुरू से रहे है पूजनीय

गुरुओं को किया गया सम्मानित, गुरु व माता-पिता शुरू से रहे है पूजनीय

angara(ranchi)  सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल गेतलसूद में गुरूवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरु सम्मान कार्यक्रम हुआ। स्कूल के बच्चों ने इस कार्यक्रम को संचालित किया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं विद्यालय के संरक्षक जैलेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी भोला महतो, श्याम नारायण बड़ाइक थे। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से गुरू-शिष्य परंपरा की जीवंत प्रस्तुती दी। गुरु वेद व्यास के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। जैलेंद्र कुमार ने कहा विश्व के प्रथम गुरु वेद व्यास जी के जन्मोत्सव पर आषाढ़ मास के पूर्णिमा के दिन गुरु पूर्णिमा मनाया जाता है। कहा जन्म काल से माता पिता व विद्यालय में शिक्षक एवं कार्य क्षेत्र में सीनियर गुरु का सम्मान होते आया है। स्कूल प्रबंधन के आग्रह पर जैलेन्द्र कुमार ने मौके पर विद्यालय परिसर में ताडित चालक, सीढ़ी व मंच निर्माण कराने की घोषणा किया। साथ ही सभी गुरूजन को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सेवाराम महतो, आचार्य वीरेन्द्र कुमार, सुखदेव महतो, रामचंद्र महतो, राधा महतो, मुकेश महतो, रंजीत महतो, शिवशंकर महतो, बेबी रानी देवी, शांति देवी, सुधा देवी, यज्ञा कुमारी, फुलकुमारी देवी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने