फोटो : रिनपास निदेशक का प्रभार लेने पर डॉक्टर अमूल रंजन सिंह को बधाई देते वरीय झामुमो नेता समनूर मंसूरी, सोनू मुंडा एवं अन्य। (KANKE NEWS, RANCHI)। डॉक्टर अमूल रंजन सिंह विभागाध्यक्ष सह प्राध्यापक, क्लिनिकल साईकोलॉजी विभाग रिनपास ने मंगलवार को रांची तंत्रिका मनोचिकित्सा एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (रिनपास) कांके के प्रभारी निदेशक का कार्यभार संभाल लिया। उनको स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा सोमवार को प्रभारी निदेशक बनाए जाने की अधिसूचना जारी की गई थी। निवर्तमान प्रभारी निदेशक डॉक्टर जयति सिमलाई की चिकित्सकीय व्यस्तता एवं चार सितंबर को होने वाले संस्थान के शताब्दी वर्ष समारोह के आयोजन को देखते हुए डॉक्टर अमूल रंजन सिंह को निदेशक का अतिरिक्त प्रभार अगले आदेश तक दिया गया है। डॉक्टर अमूल रंजन सिंह पहले भी दो बार संस्थान के प्रभारी निदेशक रह चुके हैं। उन्होंने प्रभार लेने की सूचना विभागीय सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों को मिलकर दे दी है। उनको प्रभार मिलने से संस्थान के अधिकारियों, चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों में खुशी की लहर दिख रही है। निवर्तमान निदेशक के कार्यकाल में कुछ चुनिंदा अधिकारियों और कर्मियों की मनमानी चरम पर थी। इसकी लगातार शिकायत स्वास्थ्य मंत्री एवं विभाग को भी मिल रही थी। स्वयं कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा ने मनमानी करने वाले कर्मियों और अधिकारियों की खुली क्लास लगाई थी। वहीं डॉक्टर अमूल रंजन सिंह जैसे बेहद मिलनसार और सबकी समस्याओं को सुनने वाले अधिकारी को निदेशक बना देख सभी ने राहत की सांस ली है। डॉक्टर अमूल रंजन सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से शताब्दी समारोह के भव्य आयोजन को लेकर जो जवाबदेही दी गई है, उसपर वे खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। सभी अधिकारियों और कर्मियों के सहयोग एवं विभागीय मंत्री तथा सचिव के मार्गदर्शन और दिशानिर्देश पर संस्थान को संभालने और आगे ले जाने का कार्य करेंगे। निदेशक का प्रभार लेने के समय झामुमो नेता समनूर मंसूरी, जिला संयोजक सोनू मुंडा, सुजीत कुजूर, सरना समिति कांके अध्यक्ष रंजीत टोप्पो, नवीन तिर्की, रवि बारला, अमित तिर्की, सुनील खलखो, उमेश कुमार महतो, अरुण तिर्की, विक्की कुजूर, विकास तिर्की, दसवा उरांव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजर खान , मदन कुमार महतो, पंकज वर्मा, गुलजार अहमद, बिनोद साहू, गौरीशंकर महतो, अशोक महतो,महेश कुमार मनीष सहित अन्य ने बधाई दी है।
डॉक्टर अमूल रंजन सिंह ने संभाला रिनपास के प्रभारी निदेशक का कार्यभार
Kanke
0
Tags
Kanke News
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.