* जलसार तालाब के पिंड को चौड़ा कर यात्री हित में हो उपयोग
* झामुमो नेता ने डीसी से मुलाकात कर दिया सुझाव
![]() |
डीसी से मुलाकात करते झामुमो नेता। |
20 एकड़ जमीन के उपयोग का भी दिया था सुझाव
बता दें कि सूरज झा पूर्व में पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार को सुझाव दिया था कि श्रावणी मेला के नाम पर पंडित शिवराम झा चौक से जलसार चिल्ड्रेन पार्क तक अवैध रूप से सड़क का अतिक्रमण न हो। इसके स्थान पर मंदिर श्राइन बोर्ड की लगभग बीस एकड़ जमीन, जो मत्स्य विभाग से ली गई है, उसका उपयोग यात्री हित में किया जा सकता है। सूरज झा का सुझाव था कि उक्त भूमि पर चारों तरफ शेड बनाकर यात्रियों के हित में जलार्पण के लिए कतारबद्ध किया जा सकता है। इतने बड़े भू खंड में कतारबद्ध कांवरियों के लिए शौचालय की भी व्यवस्था की जा सकती है। इस कार्य से रोड तो अतिक्रमण मुक्त हो जाएगा व यात्रियों को काफी सुविधा भी होगी।
Deoghar: If the administration implements Suraj Jha's suggestion, then the devotees will be saved from the long queues in Shravani fair
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.