GA4-314340326 Deoghar : बाबा गणिनाथ सेवा शिविर में कांवरियों के फल का वितरण

Deoghar : बाबा गणिनाथ सेवा शिविर में कांवरियों के फल का वितरण

फल वितरण करते लोग।
Deoghar : कांवरिया पथ दर्शनियां मोड़ के पास अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के बाबा गणिनाथ निःशुल्क सेवा शिविर में समाज के लोगों ने श्रद्धालुओं की सेवा की। इस दौरान अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह के नेतृत्व में गोड्डा से आए समाज के लोगों ने कांवरियों के बीच फल, शीतल जल, शर्बत, चाय आदि का वितरण किया। साथ ही कांवरियों के थके पैरों को राहत देने के लिए दर्द निवारक स्प्रे भी लगाया। सभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह ने बताया कि समाज के लोगों की ओर यह शिविर एक गिलहरी प्रयास है। पिछले दस सालों से गणिनाथ निःशुल्क सेवा शिविर लगाया जा रहा है। मास व्यापी इस शिविर में कांवरियों के आवासन की भी निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। मौके पर जयकांत गुप्ता, जगदीश साह समेत समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।



Deoghar: Distribution of fruits to Kanwarias in Baba Ganinatha Seva Camp





Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने