 |
श्रावणी मेला कार्यालय का उद्घाटन करते सिविल सर्जन। |
Deoghar : सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग के श्रावणी मेला कार्यालय का विधिवत उदघाटन किया। डॉ. आलोक विनोद को श्रावणी मेला प्रभारी बनाया गया है। मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि मेला के दौरान प्रतिनियुक्त सभी चिकित्सक और पारा कर्मियों के लिए आवासन की व्यवस्था कर ली गई है। साथ ही उनके ड्यूटी से संबंधित सभी कार्यों के सफल संचालन के लिए अलग-अलग प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए है। सदर अस्पताल के प्रशासनिक प्रभारी डॉ. शरद कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त सभी चिकित्सक और कर्मियों की सेवा रोस्टर के अनुसार 24 घंटे सात दिन के तर्ज पर ली जाएगी। सदर अस्पताल के 24 घंटे सफल संचालन के लिए डीसी से जांच संबंधी कुछ उपकरणों की मांग भी की गई है। डीसी ने भरोसा दिया गया है कि जल्द से जल्द उपकरणों को मुहैया कराने के लिए प्रयास करेंगे। मौके पर प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार शर्मा, भीबीडी पदाधिकारी डॉ. अभय यादव, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. संचयन के अलावा वरीय लिपिक अरुण चौधरी, लिपिक अनिमेष घोष, विजय प्रसाद, अभिषेक साह रवि सिन्हा,बबलू कुमार अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
Deoghar: CS inaugurated the Shravani Mela office of the Health Department
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.