 |
बस के नीचे पड़ी युवक की लाश। |
Deoghar : शहर के बाघमारा स्थित आईएसबीटी (बस स्टैंड) में सोमवार सुबह में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक का नाम अजीत यादव बताया जा रहा है, जो बिहार के बांका जिले के संझा गांव (रजौन थाना) का निवासी है। युवक की लाश एक यात्री बस के नीचे मिली है। उसके सिर और हाथ में जख्म हैं। घटना की जानकारी पाकर जसीडीह थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। युवक देवघर क्यों आया था, इसकी भी जांच की जा रही है। बस स्टैंड और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगालने की तैयारी की जा रही है।
Deoghar: Body of a youth from Bihar found at the new bus stand
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.