फोटो: डॉक्टर बीपी केसरी के जयंती समारोह में शामिल विधायक सुरेश बैठा और पद्मश्री मधु मंसूरी। (KANKE NEWS, RANCHI)। राजधानी रांची के कांके प्रखंड क्षेत्र के पिठौरिया निवासी डॉ बीपी केसरी का 92 वां जयंती समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता, वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार और समाजसेवी डॉ. बीपी केसरी के जयंती समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सुरेश कुमार बैठा ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। विधायक सुरेश बैठा ने डॉक्टर केसरी के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि रातु रोड फ्लाई ओवर का नामकरण उनके नाम पर होना चाहिए। उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर केंद्र और राज्य सरकार को पत्र लिखकर उसकी मांग करने की बात कही। कहा कि झारखंड के बौद्धिक अगुआ डॉ केसरी की लिखी पुस्तकें हम सब के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। हम सभी को डॉ केशरी पर गर्व है। विशिष्ट अतिथि पद्मश्री मधु मंसूरी ने कहा कि डॉ केशरी के सपनों को पूरा करना हम सबों का दायित्व है। उन्होंने गांव छोड़़ब नाही गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूर्व मंत्री झारखंड सरकार रामचंद्र केसरी ने डॉ बीपी केसरी की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने की जरूरत बताई। मुख्य वक्ता डॉ कृष्ण प्रसाद साहू कलाधर ने कहा कि केसरी समाज के द्वारा डॉ बीपी केसरी को अपना आदर्श मानना सराहनीय है। डॉ केसरी ने जीवनपर्यंत अलग झारखंड राज्य गठन के साथ साहित्य और समाज की सेवा में लगे रहे। डॉ हरीश कुमार चौरसिया ने कहा कि डॉ बीपी केसरी एक शिक्षाविद् और लेखक थे। बताया कि एक जुलाई 1933 को उन्होंने पिठौरिया में जन्म लिया तथा अपनी भाषा और संस्कृति की पूरी जिंदगी सेवा और हिमायत की। वहीं तपेश्वर केसरी ने कहा कि वे जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा विभाग में प्रोफेसर थे। झारखंड के अलग राज्य के आंदोलन में वे प्रमुख नेता थे। वह "झारखंड समन्वयक समिति" के सदस्य थे। डॉक्टर राम दयाल मुंडा तथा बिनोद बिहारी महतो के साथ उन्होंने आंदोलन का समन्वय किया। अनिल केसरी ने कहा कि डॉ केसरी के द्वारा नागपुरी संस्थान की स्थापना पिठोरिया गांव में की गई है। वे छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ के अध्यक्ष एवं डहर पत्रिका के संपादक भी थे। समारोह का आयोजन रांची जिला केसरवानी वैश्य सभा और पिठोरिया ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया है। समारोह में आगंतुक अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर, अंगवस्त्र के साथ डॉक्टर बीपी केसरी के बारे में पुस्तक देकर की गई। इस पावन अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप और पौध-रोपण का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ हरीश कुमार चौरसिया और धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप कुमार केसरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ सीमा केसरी, सुजीत केसरी, श्रवण गोप, मुखिया मुन्नी देवी, मनीष केसरी, प्रदीप केसरी, रंजना केसरी, नेहा सहित कई संगठन से जुड़े लोग, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि सम्मिलित हुए।
पिठोरिया में हुआ डॉक्टर बीपी केसरी के 92 वें जयंती समारोह का आयोजन
Kanke
0
Tags
Kanke News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.