Silli : घर में घुसे बाघ को रेस्क्यू कर ले गए वनकर्मी
Silli : घर में घुसे बाघ को रेस्क्यू कर ले गए वनकर्मी
Novbhaskar0
रेस्क्यू वैन में बाघ को डालने के बाद सील करते वनकर्मी।
Silli (Ranchi): लगभग नौ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम पौने 6 बजे घर में घुसे बाघ (Royal Bengal Tiger) का पलामू के बेतला टाइगर रिजर्व की टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया। यह बाघ बुधवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे सिल्ली प्रखंड अंतर्गत कोंचो पंचायत के मारदु गांव निवासी पूरणचंद महतो के घर में घुस गया था। टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सालय के डॉ. दक्ष गंगवार के नेतृत्व में टीम ने बाघ को ट्रेंकुलाइज (बेहोश) करके पकड़ा। पकड़े गए बाघ को पहले किशनपुर रेंज में रखा गया। वहां स्वास्थ्य जांच करने के बाद उसे पलामू टाइगर रिजर्व ले जाया गया।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.