angara(ranchi) मास संस्थान चिलदाग में सोमवार से नाबार्ड के द्वारा फार्म सेक्टर प्रमोशन फंड के तहत तीन दिवसीय फार्म स्थापना व प्रबंधन तकनीक विषय पर प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसका उदघाटन नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक गौतम कुमार सिंह व नाबार्ड के उपमहाप्रबंधक गौरव कुमार ने किया। प्रशिक्षण में राजाडेरा पंचायत के धुरलेटा गांव के 70 किसानों का चयन किया गया। गौतम कुमार सिंह ने कहा कि किसानों की आय वृद्धि को लेकर नाबार्ड सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास लिए अनेक योजनाएं चला रही है। नाबार्ड किसान उत्पादक समूह बनाने को लगातार बढ़ावा दे रही है। ऐसे समूहों को आर्थिक मदद कर किसानों को स्वालंबी बनाया जा रहा है। कृषि के नवाचार के क्षेत्र में मास संस्थान द्वारा किए गए कार्यो की सराहना किया। गौरव कुमार ने नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। मास के सचिव विजय भरत ने बताया कि धुरलेटा के चयनित किसानों के 25-25 डिसमिल भूमि में नींबू, सहजन और इनके बीच अंतर फसल के रूप में सब्जी की खेती की जाएगी। सालोंभर सहजन की खेती की जाएगी। धुरलेटा गांव में बंदरों का प्रकोप ज्यादा है। और नींबू और सहजन को बंदर नुकसान नही पहुंचाते है। प्राकृतिक संयोजन के साथ खेती की जाएगी। इस मौके पर नाबार्ड की सहायक प्रबंधक शालिनी, मास संस्थान के कृषि वैज्ञानिक यदुनंदन पाठक, मदन महतो, प्रबंधक संदीप कुमार, फार्म मैनेजर अर्जुन महतो, पवन कुमार, अंबुज बेदिया, प्रकाश, जोगिंदर उरांव, शुभम लोहरा आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.