स्कूल में छात्रा और उनके माता-पिता का हुआ सम्मान
![]() |
श्रेया केसरी को मोमेंटो देते प्रिंसिपल फादर अब्राहम। |
Deoghar: आईएससी की परीक्षा में देवघर संत फ्रांसिस स्कूल की छात्रा श्रेया केसरी ने मानविकी विभाग मेें 98.50% प्राप्त कर पूरे झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसे लेकर सोमवार को संत फॉसिस स्कूल के प्राचार्य फादर अब्राहम ने छात्रा श्रेया केसरी को 50 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की। स्कूल प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में प्राचार्य ने श्रेया और उसके माता-पिता को सम्मानित किया और 50 हजार का चेक प्रदान किया। मौके पर प्राचार्य अब्राहम ने घोषणा की कि कक्षा दशम में जो भी छात्र-छात्राएं 90 प्रतिशत अंक लाएंगे, उन्हें प्लस-टू की फीस में रियायत मिलेगी। श्रेया ने कहा कि एक दिन स्कूल एसेम्बली में फादर अब्राहम के संबोधन से वह बहुत प्रभावित हुई और निश्चय किया कि आईएससी की परीक्षा में राष्ट्र या राज्य स्तर पर प्रथम आने का प्रयास करेगी। अपनी सफलता का श्रेय छात्रा ने प्राचार्य, स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और अपने माता-पिता को दिया है। उधर, मदर्स टच स्कूल परिवार ने भी श्रेया को सम्मानित किया। श्रेया की आरंभिक शिक्षा इसी स्कूल से हुई है। मौके पर स्कूल की संचालिका रूपाश्री ने छात्रा को सम्मानित किया।
The principal of Saint Francis School awarded a scholarship of Rs 50,000 to topper Shreya
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.