(KANKE NEWS)। प्रखंड के सुकुरहुट्टू गांव के बरवाटांड़ में सरना टोली से रिंग रोड तक एक सड़क निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में अपनी उपेक्षा किए जाने का आरोप रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ ने लगाया है। उन्होंने इसको गंभीरता से लेते हुए सीएम को पत्र लिखकर जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उनकी और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप लगाया है। लिखा है कि इस सड़क निर्माण की स्वीकृति उनकी अनुशंसा पर आरआरडीए के द्वारा दी गई है। उन्होंने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को उस सड़क के निर्माण कराने के लिए आश्वस्त किया था। लिखा है कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उपरोक्त सड़क का शिलान्यास उनकी अनुपस्थिति में कर दिया गया। इसकी कोई सूचना उनको या उनके कार्यालय को नहीं दी गई । लिखा है कि इस संबंध में उनके कार्यालय ने उपायुक्त रांची सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया है। उन्हें पूरी वस्तु स्थिति से अवगत कराया है। बावजूद इसके किसी का भी अब तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है। उन्होंने कहा कि बैठकों में उन्होंने यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी योजना के उद्घाटन-शिलान्यास में सभी जनप्रतिनिधियों को पूर्व सूचना दी जाए। उन्हें सादर आमंत्रित किया जाए। बावजूद इसके इस विषय पर जिला प्रशासन सहित किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं है। लिखा है कि लोकतंत्र के लिए यह अच्छा नहीं है। लोकतंत्र विधायिका और कार्यपालिका के सहयोग से ही आगे बढ़ता है। निश्चित रूप से विकास के कार्य होते हैं, तो जनप्रतिनिधि भी उसका माध्यम बनते हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधियों की यह उपेक्षा लोकतंत्र का अपमान है। उन्होंने सीएम से इस सम्बंध में झारखंड के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया है जिससे राज्य के सभी जनप्रतिनिधि योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। बताते चलें रविवार को कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा ने उक्त सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था।
रक्षा राज्य मंत्री ने सीएम को लिखा पत्र, शिलान्यास कार्यक्रम में उपेक्षा का लगाया आरोप
Kanke
0
Tags
Kanke News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.