GA4-314340326 पिठोरिया : श्रीश्री बजरंग दल ज्योति क्लब चटकपुर बना अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का विजेता

पिठोरिया : श्रीश्री बजरंग दल ज्योति क्लब चटकपुर बना अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का विजेता

पुरस्कार प्रदान करते अतिथिगण।
Kanke (Ranchi) : श्री श्री महावीर मंडल पिठोरिया की ओर से आयोजित अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता की विजेता  श्री श्री बजरंग दल ज्योति क्लब चटकपुर की टीम बनी। वहीं शिव शक्ति बजरंग दल सांगा द्वितीय, मां सरना क्लब मुंडा टोली अखाड़ चान्हो, पवन पुत्र क्लब चौथे स्थान पर रही। इन सभी अखाड़ों को तलवार, महावीरी ध्वज, ट्राफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।वहीं श्री महावीर मंडल खूंटी, मुंडा टोली पिठोरिया न्यू स्टार क्लब, पीएफसी क्लब अंबा टोली को भी विशेष पुरस्कार दिया गया। उसके अलावे  सभी अखाड़ों को पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद  रामटहल चौधरी के द्वारा किया गया। वहीं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रांची विभाग कार्यवाह डॉक्टर सुनील एवं भाजपा नेता सह जिला परिषद सदस्य मनोज महतो वाजपेई , रणधीर चौधरी आदि उपस्थित थे। अस्त्र-शस्त्र चालान प्रतियोगिता शुरू होने से पहले भाजपा नेता और महावीर मंडल कांके के अध्यक्ष स्वर्गीय अनिल महतो टाइगर को श्रद्धांजलि दी गई। इसके आयोजन में अध्यक्ष कृष्ण कुमार चौरसिया, राम प्रसाद गोप, सिकंदर नायक, संजय महतो,  बबलू महतो, राहुल साहू , संरक्षक  विनोद रजक, दीपक चौरसिया, अनिल केसरी, धनुषधारी, कृष्णा नायक, विकास मुंडा पूरन गोप श्रवण गोप,शंकर महतो , कृष्णा महतो,अरुण केशरी, रंथू मिश्र, सतीश रजक एवं मुख्य पुजारी अखिलेश्वर पाठक, बसंत कुमार चौरसिया, विजय कुमार गोप,  ओमप्रकाश रजक, राजदीप राम , उदय महतो , दीपक गोप, बादल गोप आदि का अहम योगदान रहा।


Pithoria: Shri Shri Bajrang Dal Jyoti Club Chatakpur became the winner of the weapon handling competition         

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने