angara(ranchi) ईद फुटबॉल मैदान में सरहुल मिलन समारोह सह सांकृतिक कार्यक्रम को लेकर बुधवार को कमिटि का गठन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन 13 अप्रैल को किया जाएगा। जगदीश बड़ाईक व मंजू देवी ग्रुप के द्वारा रंगारंग नागपुरी कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएगी। नवगठित कमिटि का अध्यक्ष श्रवण कुमार मुण्डा व कार्यकारी अध्यक्ष पारसनाथ भोगता को बनाया गया। कमिटि के अन्य पदाधिकारियों में सचिव रथुवा मुंडा, कोषाध्यक्ष किशोर मुंडा, प्रवक्ता मनोज पाहन, सह कोषाध्यक्ष सिकन्दर रजवार को बनाया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रकाश यादव, जगदीश मुंडा, मनोज पाहन, नंदलाल राम, महावीर भोगता, अजय भोगता, शंकर पाहन, बीरेंद्र पाहन, भागीरथ गंझू, बालेश्वर भोगता, अशोक पाहन, संजय पाहन, सुरेंद्र पाहन सहित अन्य उपस्थित थे।
ईद फुटबॉल मैदान में सरहुल मिलन समारोह सह सांकृतिक कार्यक्रम 13 अप्रैल को
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.