angara(ranchi) लगातार 18वीं बार पारसनाथ भोगता को रामनवमी मेला समिति सहैदा मोड़ का अध्यक्ष बनाया गया। 17 अप्रैल को सहैदा में अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। चुने गये अन्य पदाधिकारियों में सचिव नंदलाल राम, उपाध्यक्ष प्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष जयनंदन सिंह, सहसचिव श्रीनाथ महतो, सहकोषाध्यक्ष महावीर भोगता, प्रवक्ता शिवधर रजवार, मुख्य संरक्षक श्रवण कुमार मुण्डा, संरक्षक मुखिया राजेन्द्र मुण्डा, सोमनाथ बेदिया, सीताराम रजवार, संयोजक रथुवा मुण्डा, मनोज पाहन, फारूक खान, समलू बेदिया सहित अन्य शामिल है।
पारसनाथ बने रामनवमी मेला समिति सहैदा मोड़ के अध्यक्ष
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.