angara(ranchi) सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गेतलसूद के भैया बहनों ने मंगलवार को हिन्दू नववर्ष के मौके पर प्रभातफेरी निकाला। प्रभातफेरी को गेतलसूद के उपमुखिया शंकर बैठा व पूर्व मुखिया गौरीशंकर मुण्डा ने भागवत ध्वज दिखाकर रवाना किया। भैया-बहनें भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि नारा लगाते हुए पंचायत के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए विद्यालय पहुंचे। विद्यालय में प्रसाद का वितरण किया गया। शंकर बैठा ने कहा कि ईसा पूर्व 57 वर्ष सम्राट विक्रमादित्य ने शकों को पराजित किया और शकारि विक्रमादित्य की उपाधि प्राप्त की तब से हम विक्रम संवत वर्ष प्रतिपदा के रूप में मनाते आ रहे है। इसी दिन चैत्र नवरात्र प्रारंभ होता है और प्रकृति में परिवर्तन दिखाई देने लगता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य सेवाराम महतो, सुखदेव महतो, वीरेंद्र कुमार, रंजीत महतो, रामचंद्र महतो, राधा महतो, बेबी रानी देवी, शांति देवी, सुधा देवी, प्रीति कुमारी, यज्ञा कुमारी आदि उपस्थित थे।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया बहनों ने निकाला प्रभातफेरी
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.