silli(ranchi) सिल्ली प्रखंड के लोसेरा गांव के जाम टोली में मौजूद एक मात्र जलापूर्ति योजना की पानी टंकी मौत को न्योता दे रहा है। करीब दो हजार लीटर क्षमता वाली टंकी जिस फ्रेम पर टिकी है वह एक दम जंग लगकर जर्जर हो चुका है। कई जगह से टूट चुका है। टूटे हुए जगह पर लोग लकड़ी लगाकर सहारा देकर काम चला रहे है। ज्ञात हो कि इस टंकी पर पानी लेने गांव के लोगों महिलाओं एवं बच्चों की हमेशा भीड़ लगी रहती है। टंकी के नीचे जाकर पानी भरना पड़ता है कभी अगर पाइप पुराने या लकड़ी का सहारा खिसक जाने के कारण टंकी गिरने की स्थिति में बड़ी घटना हो सकती है। किसी की जान जाने का भी खतरा हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी सूचना विभाग और पंचायत के मुखिया को दी गई है लेकिन इस और अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है। गर्मी में पानी का एक मात्र सहारा होने के कारण खतरा मोल कर भी लोग पानी लेने को बाध्य है।
मुखिया का पक्ष: इस मामले में पिस्का पंचायत के मुखिया सोमरा मांझी ने कहा कि इसके मरम्मत के लिए प्लान प्लस योजना में दर्ज किया गया है। समय आने पर इसे मरम्मत कर लिया जाएगा। कितना समय लगेगा इस पर उन्होंने कुछ भी नहीं बताया।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.