angara(ranchi) हुन्डी सरना स्थल गुड़ीडीह में मंगलवार को सरहुल मिलन समारोह को लेकर एक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता हरदयाल मुंडा व संचालन रिझुवा मुंडा ने की। हरदयाल मुंडा ने बताया कि 10 अप्रैल को रूसा, 11 अप्रैल को सरहुल पूजा व 12 अप्रैल को फूलखोंसी और व 28वां पाहन मिलन समारोह आयोजित की जाएगी। बैठक में खीरू उरांव, सुरेंद्र मुंडा, सुकरा मुंडा, शंकर मुंडा, द्वारिका मुंडा, रामकुमार मुंडा, भगत सिंह भोगता, राजू उरांव, शशि प्रकाश लिण्डा, अजय मुंडा, सुखराम मुण्डा, अनिल कुमार, अमर सिंह मुंडा, सुनिल मुंडा, विमल मुंडा आदि उपस्थित थे।
अनगड़ा में 12 अप्रैल को मनेगा सरहुल
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.