rahe(ranchi) राहे ओपी के समीप सिल्ली-राहे-बुंडू सड़क पर बुधवार को राहे पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। ओपी प्रभारी रामरेखा पासवान के नेतृत्व में पुलिस ने दोपहिया वाहनों की चेकिंग की। प्रभारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना एवं अपराध नियंत्रण को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। खास कर सड़क दुर्घटना को लेकर दो पहिया वाहन चालकों के हेल्मेट जांच किए गए। इस दौरान लगभग 20 स अधिक दोपहिया वाहनों को पुलिस ने वाहनों की कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रखने एवं ट्रिपल राइडिंग के कारण जब्त किया। कई कम उम्र के वाहन चालकों के वाहनों को भी जब्त किया गया। वहीं शाम को ओपी परिसर में प्रथम बार हिदायत देकर जप्त वाहनों को छोड़ दिया गया। प्रभारी ने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं की सुरक्षा हेतु हेल्मेट का अवश्य प्रयोग का निर्देश दिया गया। वहीं उन्होंने कहा कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। चेकिंग अभियान में एसआई विगेश कुमार राय,एएसआई राजकपूर, पुलिस एंव सैफ के जवान मौजूद थे।
राहे पुलिस ने चलाया दोपहिया वाहन चेकिंग
NovbhaskarHundrufall
0
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.