 |
आग के अंगारे पर चलते भोक्तागण |
angara(ranchi) सिमलिया में सोमवार की सुबह में फूलखूंदी व झूलन के साथ ही शिव मंडा
पूजा का समापन हो गया। पचास से अधिक भोक्ता फूलखूंदी के दौरान आग के अंगारे पर
चलते रहे। रविवार रात भर बंगाल से आये दो छउ नृत्य टीमों के बीच मुकाबला हुआ।
रात्रि जागरण के मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह भोगता
थे। आयोजन को सफल बनाने में अगमलाल महतो, सुरेश महतो, नागेश्वर सिंह भोगता, राजेश
प्रमाणिक, सुनील महतो, नरेश सिंह भोगता, अनिल महतो, लक्ष्मण पाहन, जलेश पाहन,
मुनेश्वर करमाली, रवीन्द्र मुण्डा आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा। In Simlia Shivmanda Puja, the devotees walk on the embers of the fire and flower Angara Ranchi Jharkhand
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.